भारत के लिए खतरा है तालिबान, पाकिस्तान के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में फिर बढ़ाएगा आतंकवाद, क्या करेंगे मोदी?
ABP News Bureau | 17 Aug 2021 07:48 PM (IST)
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा भारत के लिए एक बड़ा खतरा है. खतरा इस वजह है कि आतंकी संगठन तालिबान अब दूसरे बड़े आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में भी गड़बड़ी कर सकता है और इस बात का दिखावा कर सकता है कि इस्लाम का रहनुमा सिर्फ वही है. तालिबान के इस कदम से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान भी बड़ी चुनौती बन गया है. अभी तक भारत का दोस्त रहा अफगानिस्तान भारत के लिए चुनौती नहीं था तो भारत को सिर्फ पाकिस्तान पर ध्यान देना पड़ता था. लेकिन अब तो भारत को पाकिस्तान के अलावा तालिबान पर भी नज़र रखनी होगी. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.