Goa की 40-Uttarakhand की 70 सीटों पर 14 फरवरी को Voting, समझें दोनों राज्यों का पूरा गणित
ABP News Bureau | 13 Feb 2022 09:11 PM (IST)
14 फरवरी को गोवा की 40 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर वोट पडेंगे. हालांकि, इन राज्यों पर सबका ज़्यादा ध्यान नहीं है. ये वो दो राज्य हैं जहां चुनाव आयोग के प्रतिबंधों की वजह से चुनाव प्रचार हो ही नहीं सका. कोरोना महामारी के कारण भारत के इतिहास में चुनाव के दौरान ऐसी स्थिति से गुज़रने वाले ये दोनों ऐसे पहले राज्य हैं. विजय विद्रोही बता रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में कौन जीतेगा चुनाव.