Vaccine से ही उतरेगा मास्क, Covishield VS Covaxin VS Sputnik-V में कौन सी ज्यादा कारगर?
ABP Live Focus
Updated at:
23 May 2021 07:03 PM (IST)

कौन सी वैक्सीन कितनी कारगर है या अलग-अलग वैक्सीन का एफकेसी रेट क्या है? भारत में दो वैक्सीन लगाई जा रही तीसरी है रूस की वैक्सीन स्पुतनिक V जिसे अनुमति मिल चुकी है, पहला डोज भी लगाया जा चुका है कुछ दिन में यह मार्केट में उपलब्ध होगी। लेकिन सवाल ये है कि कोवीसील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक V में से कौनसी वैक्सीन ज्यादा कारगर है।