Lakhimpur Kand: 'कार' में बैठे लोगों ने खोलकर रख दी 3 अक्टूबर वाली घटना की एक-एक तस्वीर?
ABP Ganga | 13 Oct 2021 11:24 PM (IST)
सबसे पहले दिखाएंगे लखीमपुर का लंका कांड.. वो कांड जिसने पूरे देश को सन्न कर दिया था. वो कांड जिसने सबको झकझोर कर रख दिया था. अब तक उस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.. और पूछताछ में खुलने लगे हैं राज कि आखिर उस रोज क्या हुआ था...