अक्सर लोगों को फ्री की चीजों का उपयोग करने में काफी आनंद आता है. जब कोई चीज फ्री मिलती है तो लोग उसका भरपूर उपयोग करने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि बाद में उन्हें उस चीज की कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के बर्मिंघम की रहने वाली महिला के साथ हुआ. 


दरअसल, रशेल लेविस नाम की 34 वर्षीय महिला को वीडियो कॉल करने के बाद 20 हजार रुपये का बिल चुकाना पड़ गया. जिसके बाद महिला ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर शेयर की जो काफी वायरल हो गई. महिला ने पहली बार जूम पर वीडियो कॉल की थी.


बिल देखकर महिला के होश उड़ गए


'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने 31 जनवरी को करीब 50 मिनट तक वीडियो कॉल की. जिसके दो सप्ताह बाद ही महिला के पास 20 हजार रुपये का बिल आ गया. महिला को बाद में पता चला था कि मोबाइल से जूम पर वीडियो कॉल करने के दौरान इंटरनेशनल नंबर डायल किया गया था. जो कि मोबाइल डेटा या फिर वाइफाइ के जरिए नहीं बल्कि मोबाइल नेटवर्क के जरिए हुआ था. 


महिला का 300 से 400 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से बिल बनाकर भेजा गया जिसे देखकर महिला के होश उड़ गए. महिला ने दावा किया है कि ऐसा कई लोगों के साथ किया जा चुका है. बता दें कि ये बिल EE मोबाइल नेटवर्क की ओर से भेजा गया था. महिला का कहना है कि उनके लिए ये हार्ट अटैक जैसा था. साथ ही कहा कि वह कोई इंटरनेशनल कॉल नहीं करती हैं. इसके अलावा उन्होंने जूम का उपयोग न करने की बात भी कही.


ये भी पढ़ें - 


गजराज ने किए ऐसे शानदार डांस स्टेप, देखकर उड़ जाएंगे होश, बन जाएंगे हाथी के फैन


चाचा पर चढ़ा डांस और स्टंट करने का जबरदस्त बुखार, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी