हाथी को जंगल में सबसे शांत जानवर माना जाता है. अगर उसे गुस्सा आ जाए तो उससे ज्यादा खतरनाक जानवर भी कोई नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है कि हाथी एक मस्तीखोर जानवर है यानी हस्ती भी मस्ती करता है. नहीं पता तो ये वीडियो देख लीजिए. वीडियो में हाथी फुल मस्ती के मूड में दिख रहा है और चलते चलते डांस कर रहा है. लोग हाथी के इस क्यूट वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी सजा धजा हुआ खड़ा है. पीछे गाना बज रहा है. हाथी पहले तो खड़े-खड़े डांस करने लगता है. फिर जब हाथी का सारथी आ जाता है तो वो उसके साथ आगे चलने लगता है. हाथ पीछे के पैरों को हल्का दबाकर आगे के पैरों से डांस करने लगता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि हाथी गरबा के स्टेप कर रहा हो. लेकिन जो भी है हाथी के डांस स्टेप देखने में बहुत शानदार लग रहे हैं. आप भी देखिए हाथी का ये क्यूट वीडियो.


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन भी मजेदार है. कैप्शन में लिखा है- 'आज साड्डे वीरे दी वेडिंग है... 😂'. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. अब तक 31 हजार से ज्यादा बार वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग हाथी के स्टेप की तारीफ कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


'काचा बादाम' गाना गाने वाले भुबन बड्याकर ने अपने ही गाने पर किया ऐसा डांस, देखने वाले हो गए फैन


सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर रस्सी पर चलता दिखा शख्स, स्टंट देख छुटे पसीने