भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) का दूसरा मुकाबला भी भारत (Team India) ने अपने नाम कर लिया. धर्मशाला (Dharamshala) में खेले गए इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कई बड़े मुकाम हासिल किए. कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड (Records) अपने नाम किए.


कप्तान रोहित ने हासिल किए ये तीन मुकाम



  • रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के शोएब मालिक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 124 मैच दर्ज हैं.

  • रोहित शर्मा ने इस मैच में फील्डर के तौर पर 50वां कैच लपका. वह इतने कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय फिल्डर बन गए हैं.

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में यह घरेलू मैदान पर 16वीं टी-20 जीत है. घरेलू मैचों में सबसे ज्यादा जीत के मामले में उन्होंने इयोन मोर्गन(15) को पीछे छोड़ दिया है.


धर्मशाला टी-20 में टीम इंडिया के नाम हुए ये रिकॉर्ड



  • भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 16वीं टी-20 जीत है. एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 मैच जीते हैं.

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की यह 53वीं जीत है. इस मामले में भी वह पाकिस्तान के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है.

  • घरेलू मैदान पर सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने के मामले में भी भारत टॉप पर आ गया है. टी-20 में अब भारत और न्यूजीलैंड के नाम घरेलू मैचों में 39-39 जीत दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें..


Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'


खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड