Jharkhand News: झारखंड के रिम्स रांची के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बच्चे NICU में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. पांच बच्चे के जन्म से सब हैरान हैं. पांचों बच्चे स्वस्थ्य हैं और उन्हें निगरानी के लिए नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रखा गया है. रिम्स रांची ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.


डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चे प्री-मैच्योर हैं. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हुआ है. ऐसे में उनकी स्थिति को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया हो. वहीं, इससे पहले रिम्स में ही एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया था. उनके सभी बच्चे स्वस्थ हो गए थे. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी बच्चे भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. 






हाल ही में महिला ने दिया था 5 बच्चों को जन्म


हाल ही में ऐसी ही खबर आई थी. समाचार एजेंसी AP के मुताबिक 'क्राको यूनिवर्सिटी' के हॉस्पिटल के अधिकारियों के मुताबिक एक 37 साल की महिला जोकि पोलैंड की रहने वाली हैं. उन्होंने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया था. डोमिनिका क्लार्क ने अपनी प्रेग्नेंसी के 28वें सप्ताह में ही 5 बच्चे को जन्म दे दिया. इसमें तीन लड़की और दो लड़के हैं.


ये भी पढ़ें-


Video: झुग्गी-झोपड़ी से निकलकर ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर बनी ये लड़की, देखें वीडियो