Trending Video: एलन मस्क का जब भी आप नाम सुनते हैं तो आपके मन में एक चीज जो बेशक आती है वो है टेस्ला कार. जी हां, अपनी आधुनिक तकनीक के लिए जानी जाने वाली टेस्ला कार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें एक शख्स उस पर लगातार फावड़े से वार कर करता दिखाई दे रहा है. लेकिन मजाल है कि कार पर फावड़े का कोई असर हो जाए. इसके अलावा टेस्ला कार के एक्स अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक रोबोट मशीन गन से टेस्ला कार पर वार किए जा रहा है लेकिन कार में बैठे एक और रोबोट तक बंदूक की एक गोली तक नहीं पहुंचती.
टेस्ला पर किया गया लगातार फावड़े से वार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स अपने घर के आंगन में खड़ी एक टेस्ला कार पर फावड़े से वार करते दिखाई दे रहे हैं. पहले तो आपको देखकर लगेगा कि ये लोग कार से शायद परेशान हैं इसलिए इसे तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन असल में शख्स ये दिखाना चाहते हैं कि टेस्ला कार कितनी मजबूत और सुरक्षित है कि उस पर फावड़े की चोट का असर तक नहीं हो रहा है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि कार पर वार करते हुए फावड़े में बैंड आ जाता है और वो अपना दम तोड़ देता है लेकिन कार की बॉडी तस से मस नहीं होती.
मशीनगन का भी नहीं हुआ असर
एक्स पर वायरल एक और वीडियो में टेस्ला की मजबूती और भरोसे की एक और नुमाईश की गई है, जिसमें तीन रोबोट मिलकर टेस्ला पर हमले की योजना बना रहे हैं. दो रोबोट कार के बाहर खड़े हैं और तीसरा रोबोट कार को ड्राइव करते हुए आता है. जिसके बाद बाहर खड़े रोबोट मशीनगन से कार पर लगातार फायर करते हैं लेकिन कार की बॉडी को एक खरोंच तक नहीं आती, इतना ही नहीं, कार के अंदर बैठा रोबोट भी एक दम सही सलामत बाहर निकलता है.
यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली के साथ दिल्ली वालों को लगेगा तगड़ा झटका, दाम बढ़ाने की तैयारी में नई सरकार
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को सोशल मीडिया पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने शेयर किया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर भारत की कार होती तो अब तक जलकर खाक हो चुकी होती. एक और यूजर ने लिखा...फावड़ा छोड़ो, हमारी कार का सहारा लेकर कोई खड़ा भी हो जाता है तो डेंट आ जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...टेस्ला को भारत में लाओ, इसकी बिल्ड क्वालिटी अपने आप कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान छूट गया सामान तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानें रेलवे का नियम