Jaat vs Sikandar: सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होनी है. फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को आया और ट्रेलर आते ही ऐसा छाया की कुछ ही घंटों में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा. ट्रेलर को 24 घंटे से भी कम समय में करीब 5 मिलियन व्यूज भी मिल गए.

तो वहीं सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर सलमान की फिल्म से एक दिन बाद यानी 24 मार्च को रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में इस ट्रेलर के भी व्यूज 13 मिलियन से ज्यादा हो गए. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी. यानी सिकंदर के करीब 11 दिन बाद.

दोनों ही फिल्में एक्शन फिल्में हैं और दोनों में काफी सिमिलैरिटी भी है. तो ऐसे में सवाल ये है कि क्या सलमान खान अपने स्टारडम और ईद पर रिलीज होने का फायदा ज्यादा उठा पाएंगे. या फिर असल में ऑलटाइम एक्शन हीरो की इमेज वाले सनी देओल 10 अप्रैल आते-आते उनकी फिल्म की गाड़ी रोक देंगे?

सनी देओल vs सलमान खान, क्यों?

दोनों फिल्मों का मिजाज एक्शन वाला है. जहां सिकंदर में एक्शन करते दिखने वाले सलमान खान ने साल 2009 में आई वॉन्टेड से एक एक्शन हीरो के तौर पर अपनी दूसरी पारी स्टार्ट की और उसी एक्शन के दम पर रोमांटिक हीरो की इमेज वाले ये स्टार आज नंबर वन स्टार बना बैठा है. 

तो वहीं सनी देओल को याद ही उनके एक्शन के लिए किया जाता है. सनी देओल 80 के दशक से अब तक एक्शन करते आए हैं और उन्हें उनके उसी रूप में खूब पसंद भी किया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि कौन किस पर भारी पड़ सकता है.

जहां सलमान खान की पिछले डेढ़ दशक में आई ज्यादातर फिल्में एक्शन हीरो के तौर पर थीं और सुपरहिट से लेकर ब्लॉकबस्टर हुईं, चाहे वो सुल्तान हों या टाइगर सीरीज की फिल्में, तो वहीं सनी देओल पिछले दो दशकों से एक अदद हिट के तरस रहे थे. हालांकि, साल 2023 में आई गदर 2 से उनकी जो वापसी हुई वैसा कमबैक तो किसी का हाल-फिलहाल के टाइम पर नहीं देखा गया है.

गदर 2 आने के बाद ज्यादातर फैंस सनी देओल को वैसे ही किरदार में देखना चाह रहे थे. इसीलिए जाट का टीजर आते ही फैंस को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार होने लगा.

जाट रोक देगी सिकंदर की गाड़ी

गुस्से में डायलॉग बोलते और ढाई किलो का हाथ चलाते सनी देओल को सिनेमाहॉल में कौन नहीं देखना चाहेगा. माना कि सलमान खान की फैन फॉलोविंग और जाट की रिलीज से 10 दिन पहले रिलीज करने का उन्हें फायदा मिलेगा, लेकिन अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला तो ये फिल्म 10 अप्रैल को ही जाकर रेंगने लगेगी. क्योंकि इसी दिन जाट आएगी और सनी देओल का एक्शन अतवार कौन नहीं देखना चाहेगा. 

सिकंदर को छावा जैसा फायदा नहीं मिलेगा. जहां छावा की रिलीज के करीब डेढ़ महीने बाद तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आई. और छावा 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. वहीं सिकंदर के सिर्फ 10 दिन बाद आने वाली जाट उतनी ही बड़ी फिल्म है जितनी सलमान की फिल्म.

गजनी का मास्टर या पुष्पा के मेकर्स, कौन पड़ेगा किस पर भारी

एक तरफ गजनी जैसी पहली 100 करोड़ी फिल्म बनाने वाले एआर मुरुगदॉस हैं जिन्होंने सिकंदर बनाई है. उनके साउथ में भी फैंस हैं और नॉर्थ में भी. तो दूसरी तरफ हैं वो मेकर्स जिन्होंने इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म पुष्पा 2 दी है यानी मैथ्री मूवी मेकर्स.

मैथ्री मूवी मेकर्स ने पुष्पा 2 का गजब का प्रमोशन किया और साउथ में जहां फिल्म 400 करोड़ पर अटकी रही, वहीं नॉर्थ में 800 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली. ऐसा किसी भी साउथ इंडियन फिल्म के लिए पहली बार हुआ है.

तो वहीं सिकंदर के प्रमोशन में थोड़ी कमी जरूर दिखी है. सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से सलमान खान ज्यादा प्रमोशन करते नहीं दिखे हैं. हालांकि, उनका स्टारडम ही किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी है. 

हालांकि, पुष्पा 2 की टीम और गजनी के डायरेक्टर दोनों को ही पैन इंडियन फिल्में बनाने का हुनर पता है और दोनों ही ये साबित कर चुके हैं. दोनों को नॉर्थ में देखा जाएगा क्योंकि ये हिंदी फिल्में हैं. और दोनों को साउथ में भी देखा जाएगा क्योंकि दोनों फिल्मों का बैकअप साउथ से मिला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

सनी देओल का एक्शन या सलमान का एक्शन?

दोनों फिल्मों के ट्रेलर आ चुके हैं और पसंद भी किए जा रहे हैं. दोनों के एक्शन भी देखने के बाद फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. हालांकि, सनी देओल वाली फिल्म में जो एक्शन दिखे हैं वो ज्यादा बड़े और पुष्पा 2 वाले स्केल में दिखे हैं, तो वहीं सलमान के एक्शन में लार्जर दैन लाइफ का टच होने के साथ थोड़ा रॉ टच भी है. जैसा गजनी में दिखा था.

वैसे सनी देओल की एक्शन करते वक्त डायलॉग डिलीवरी, सलमान खान के एक्सप्रेशनलेस डायलॉग डिलीवरी से कहीं ज्यादा बेहतर दिख रही है. तो ऐसा हो सकता है कि फिल्में रिलीज होने के बाद सनी देओल का एक्शन सलमान खान पर भारी पड़े.

वैसे जाट-सिकंदर में सीधे-सीधे कोई टक्कर नहीं है, क्योंकि दोनों एक साथ रिलीज नहीं हो रही हैं. लेकिन जैसा कि हमने पहले भी कहा कि अगर थोड़ा सा भी सिकंदर कमजोर हुई तो उसका फायदा जाट उठाकर ले जाएगी.

सिकंदर और जाट की स्टार कास्ट

सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना से लेकर सत्यराज और प्रतीक बब्बर हैं. तो वहीं छावा में कवि कलेश का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आए विनीत कुमार सिंह और स्वातंत्र्यवीर सावरकर और सरबजीत जैसी इंटेस फिल्में करने वाले रणदीपा हुड्डा जाट के विलेन हैं. ऐसे में ये मुकाबला और दिलचस्प हो जाता है.

और पढ़ें: The Diplomat Box Office Collection Day 11: 'द डिप्लोमैट' 2025 की टॉप 3 कमाई वाली फिल्म बनने से कितनी दूर, यहां जानें