Trending: नेताओं और विवादों का नाता बहुत पुराना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah, Minister of Home Affairs) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके जूते लाते तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष (Telangana BJP Chief) को देखा जा सकता है.


ये वायरल वीडियो उस समय का है जब अमित शाह सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करने गए थे. जब केंद्रीय मंत्री अन्य मंत्रियों और सुरक्षा गार्ड के साथ मंदिर से बाहर आए तब तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी उनके साथ दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री अपनी जूतों की तरफ बढ़ते, उससे पहले ही तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष को जूते लाते और फिर अमित शाह के सामने रख देते हैं.


ट्विटर पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता केटी रामाराव ने इस वीडियो को ट्वीट किया है और बीजेपी अध्यक्ष को गुजरात के नेताओं का 'गुलाम' करार देते हुए उनकी खिंचाई तक कर दी है.


वीडियो देखें: 







टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने ट्वीट में लिखा है कि, "तेलंगाना के लोग गुजराती गुलामों को देख रहे हैं जो दिल्ली वालों के जूते ले जाते हैं और तेलंगाना के "आत्म-सम्मान" को बदनाम करने के किसी भी प्रयास को उलट देंगे." उनके कहने का तात्पर्य है कि कि तेलंगाना के स्वाभिमान का अपमान करने वालों का समाज के सभी वर्ग खारिज करने के लिए तैयार हैं.


तेलंगाना बीजेपी प्रमुख की हो रही है आलोचना


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जूते लाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. टीआरएस के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी (Y Sathish Reddy) ने भी बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष (Telangana BJP Chief) के जूते लाने वाले कृत्य को 'गुलामगिरी सर्वश्रेष्ठ' करार दिया है.


ये भी पढ़ें:


Mizoram के CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर किया हमला, पिता बोले- Sorry


Toll Plaza वाली महिला कर्मचारी पर आदमी ने उठाया हाथ, तो महिला ने तुरंत ले लिया बदला, वीडियो में देखिए कैसे