Trending Rajgarh Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले में रोड टैक्स (Road Tax) देने को लेकर विवाद हो गया.  इस दौरान मोटर चालक ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली महिला को थप्पड़ मार दिए जिसके आरोप में मोटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


घटना शनिवार 20 अगस्त दोपहर की बताई जा रही है जो ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर एक टोल प्लाजा पर हुई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. मोटरचालक ने जब महिला पर उठाया तो महिला भड़क गई और उसके भी इस बात का बदला गिन गिन कर लिया जो वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में महिला पलटवार करती नजर आ रही है.


वीडियो देखें:







क्या है पूरा मामला


पुलिस ने जानकारी दी है कि जरकाडियाखेड़ी गांव निवासी राजकुमार गुर्जर ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली महिला कर्मचारी पर तब हाथ छोड़ दिया जब उसने उसकी आईडी मांगी, यह जानने के लिए कि वह रोड टैक्स का भुगतान करने में छूट का लाभ उठाने के लिए स्थानीय निवासी है या नहीं.


थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी अधिकारी ने बताया कि गुर्जर का वाहन फास्टैग-इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली (FASTag - Electronic Toll Payment System) के बिना था. इसी बात को लेकर बहसा-बहसी शुरू हो गई और गुर्जर ने महिला पर हाथ उठा दिया. पुलिस ने फरार गुर्जर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: हवा में स्कूटर और स्कूटर पर आदमी, देखिए क्या है ये चक्कर


Delhi Metro Station के ट्रैक पर टहलता नजर आया आदमी, शॉकिंग वीडियो पर आए Funny Comments