कहते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में सबकुछ संभव है. इंटरनेट पल में इंसान को खिलखिला कर हंसा देता है तो एक पल में इंसान इससे भावुक भी हो जाता है. कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ऐसी भी होती है जो आपके दिल को छू जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलेज के बच्चे 11 साल से अपने परिवार से मिलने को तरस रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को ऐसा सरप्राइज देते हैं कि वो भावुक होकर जमीन पर बैठ जाता है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो बड़ा ही भावुक कर देने वाला है,जिसमें कॉलेज के बच्चे अपने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को सरप्राइज देते दिख रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड अपने परिवार से 11 सालों से दूर था, तभी कॉलेज के बच्चों ने आपस में पैसे जमा कर उस गार्ड के लिए प्लेन का टिकट बुक किया जिससे वो गार्ड जल्दी से अपने घर वालों के पास पहुंच जाए.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब गार्ड को प्लेन का टिकट दिया जाता है तो वो इमोशनल होकर जमीन पर बैठ जाता है और रोने लगता है. इस पर कॉलेज के बच्चे उस गार्ड को घेर लेते हैं और उसके लिए चीयर करते हैं. छात्र गार्ड से एक सुर में कहते हैं कि हम आपसे प्यार करते हैं जेम्स,आप हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं. आप अपने परिवार को नाइजीरिया में देख सकें इसके लिए हमारी तरफ से ये उपहार लीजिए.


देखें वीडियो






 


लोग कमेंट्स में बरसा रहे हैं प्यार
वीडियो को Goodnews_movment नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वहीं करीब 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. लोग इस पर अपने कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब बच्चों ने कहा हम तुमसे प्यार करते हैं जेम्स तो मेरी आंखे भर आई. एक और यूजर ने लिखा...इस पर कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं बचे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब ऐसे लोग आपसे प्यार करते हों तो वे आपको परिवार की याद नहीं आने देते.


यह भी पढ़ें: Video: इधर पीएम मोदी ने किया एयरपोर्ट का उद्घाटन... उधर लोगों ने कचरा फेंककर बिगाड़ दी सूरत