पीएम मोदी ने रविवार को कोल्हापुर और लोहेगांव स्थित पुणे हवाईअड्डे की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. कोल्हापुर हवाई अड्डे का यह भवन 4000 वर्गमीटर मे बना है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. वहीं पुणे हवाईअड्डे की नई बिल्डिंग को 7,50,000 वर्ग फुट के एरिया में बनाया गया है. वर्चुअली हुए इस उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस से लेकर अजीत पवांर तक शामिल थे. लेकिन अब पुणे एयरपोर्ट किसी और वजह से भी चर्चा में बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.


दरअसल, बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्हापुर और पुणे हवाई अड्डों के नए भवन का वर्चुअली उद्घाटन किया था. इसमें कई लोग शामिल हुए थे, जिसमें देवेंद्र फणनवीस से लेकर अजीत पवांर तक के नाम हैं. लेकिन रेडिट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे उद्घाटन समारोह में आने वाले मेहमानों को मिले फूड पैकेट्स को एयरपोर्ट परिसर में ही फेंक दिया गया.जिससे वहां सफाई की समस्या पैदा हो गई.और कहीं ना कहीं एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही भी इस वीडियो में देखने को मिली. r/indiaspeaks नाम के रेडिट अकाउंट ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि.." नए भवन के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों ने पुणे हवाई अड्डे पर भोजन के पैकेट फेंके" वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भोजन के पैकेट्स हवाईअड्डे पर बिखरे पड़े हैं जो कि अशोभनीय लग रहे हैं.


देखें वीडियो






 


यूजर्स की आई प्रतिक्रियाएं
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट से शेयर किया गया है जिसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है,तो वहीं यूजर्स इस पर अपने अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..वेल डन इंडिया,चलो इसे कूड़ादान ही रहने देते हैं. एक और यूजर ने लिखा...क्या होगा हमारे देश के लोगों का...तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हमारे देश में शायद डस्टबीन की कमी हो गई है.


यह भी पढ़ें: Viral Video: मछली पकड़ने के चक्कर में ट्रोल हो गईं हन्ना बैरन, फिर बदले में दिया ये जवाब