Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बदलते मौसम के बीच दिन के तापमान (Temperature) में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 19 मार्च तक दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है. हालांकि, बारिश होने के कोई संकेत नहीं है. 
 
आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में दोपहर तक बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. न्यूनतम तापामन 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य है. जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने का पूर्वानुमान हो जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. 


मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा. जबकि अधिकतम तापामन 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा. पूरे दिन बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं, लेकिन बारिश नहीं हुई. दिल्ली में बुधवार को सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया.


प्रदूषण से आशिंक राहत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.