अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष की लाइफ को मजेदार बनाते हैं. यहां तक कि कपड़े पहनना भी उनके लिए मजेदार होता है. नासा के डॉन पेटिट ने हाल ही में दिखाया कि कैसे जीरो ग्रेविटी में रोजमर्रा के कामों को मजे में बदल देता है, जैसे पतलून पहनना और भी दूसरे कई सारे काम. एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पेटिट के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर अनोखे तरीके से उतरने का सीन दिखाया गया है. हवा में तैरते हुए, वह शान से नीचे उतरता है और एक साथ दोनों पैरों से अपनी पतलून पहनता है. पेटिट ने वीडियो पर बस इतना ही लिखा, "एक बार में दो पैर"
स्पेस में अंतरिक्ष यात्री ने ऐसे बदली पेंट
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि डॉन पेटिट स्पेस में जीरो ग्रेविटी के चलते हवा में उड़ रहे हैं. ऐसे में जब उन्हें पेंट पहननी होती है तो वह हवा में एक सहारे की मदद से उतरते हुए अपनी दोनों टांगे एक साथ पेंट के सांचों में डाल देते हैं. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही यह आग की तरह वायरल हो गया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी.
कहां से पढ़े हैं डॉन पेटिट
सिल्वरटन, ओरेगन में जन्मे डॉन पेटिट 1996 में नासा में शामिल हुए, अब 69 साल उनकी उम्र है, वो नासा के सबसे बुजुर्ग सक्रिय अंतरिक्ष यात्री हैं. ट्रेनिंग से एक रासायनिक इंजीनियर, पेटिट अपनी अंतरिक्ष फोटोग्राफी और स्पेस में आविष्कारों के लिए खासे फेमस हैं, जिसमें जीरो जी कप भी शामिल है. पेटिट ने 1978 में ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बाद में उन्होंने 1983 में एरिज़ोना विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी पूरी की.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को @astro_Pettit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा...काश ऐसा धरती पर भी हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ज्यादा हवा में मत उड़ो भाई, आना जमीन पर ही है.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा