Trending Video: आपने भारत के सरकारी स्कूलों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे होंगे. इनकी क्या हालत रहती है इससे तो सभी लोग भली भांति परिचित हैं. कहीं पर पानी वाली दाल परोसी जा रही है तो कहीं पर छिपकली वाली सब्जी. कुल मिलाकर भारत में ज्यादातर स्कूलों के मिड-डे मील की हालत वो नहीं है जो होनी चाहिए. लेकिन हाल ही में जापान के एक स्कूल का वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल है, जिसमें वहां का मिड-डे मील दिखाया गया है कि कैसे इसे तैयार किया जाता है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जापान के स्कूल में मिल रहा मिड-डे मील देख हैरान रह जाएंगे आप
जापानी फूड व्लॉगर *jukananan727* ने एक वीडियो शेयर किया जिसने दुनिया भर के लोगों को आकर्षित किया है और इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं. इसमें एक जापानी स्कूल में छात्रों के लिए सब्जियों से भरी चिकन की एक डिश तैयार की जा रही है. वीडियो की शुरुआत एक रोमांचक खुलासे से होती है. एक बड़ा खाना पकाने का कटोरा भाप से घिरा हुआ है और ताजी सामग्री उसमें पक रही है. जैसे ही कैमरा जूम इन होता है, दर्शकों को गोभी, गाजर, पत्तेदार साग और अंडे का एक रंगीन मिक्सचर दिखाई देता है, जिसे बड़ी सावधानी से चिकन मीटबॉल सूप में मिलाया जाता है.
सफाई और पोषक तत्वों से भरपूर है ये खाना
वीडियो शेयर करते हुए ब्लॉगर ने लिखा, "मैंने जापान के सैतामा में एक पब्लिक मिडिल स्कूल का दौरा किया, ताकि देख सकूं कि स्कूल लंच कैसे तैयार किया जाता है! यह वेजिटेबल चिकन मीटबॉल सूप है." पोस्ट में आगे लिखा है, "जापानी स्कूल लंच को खास पोषण मानकों के हिसाब से बनाया जाता है और उन्हें बनाते वक्त सख्त स्वच्छता नियमों का पालन किया जाता है. वीडियो को लेकर अब यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. शुरू में रसोई में बहुत सारी सब्जियां कटी और पकाई जाती दिखाई गई थीं, लेकिन जो डिश तैयार की गई वह शाकाहारी नहीं थी. इसमें अंडे और चिकन को मिलाया गया था, जिससे यह ज्यादा बैलेंस और हेल्दी दिख रही थी. इसमें बहुत सारे चिकन मीटबॉल थे.
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को jukananan727 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यही होता है जब भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो जाता है. एक और यूजर ने लिखा...इंडिया में स्कूलों में अगर चिकन परोस दो तो लोग लठ लेकर आ जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई भारत को इससे सीख लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर