आपने अपनी लाइफ में काफी बड़े-बड़े घर और बंगले देखे होंगे जिनकी कीमत करोड़ो में होती है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि किसी शख्स को परिवार समेत रहने के लिए कितने बड़े घर की जरूरत पड़ेगी तो शायद आप कहें कि नॉर्मल साइज का घर जो ना बड़ा हो और ना ही छोटा और कीमत भी कम हो. लेकिन यू.के. में एक ऐसा घर है जो केवल 3 फीट चौड़ा है और इसकी कीमत जानकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे. जी हां, सी फेसिंग वाला ये प्यारा और क्यूट सा घर आपको भी अगर खरीदना है तो इसके लिए आपको अपनी जेब से करीब 3 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
2.5 करोड़ में मिल रहा 3 फीट चौड़ा घर
द मेट्रो के अनुसार, कॉर्नवाल, यू.के. में एक बेहद छोटा और अनोखा घर वर्तमान में 235,000 पाउंड (2.57 करोड़ रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह प्रॉपर्टी, पोर्टल वन के मछली पकड़ने वाले गांव में क्लेरमॉन्ट टेरेस पर मौजूद है, जिसे इसके अजीबोगरीब आकार की वजह से "द डॉल्स हाउस" कहा जाता है. एक चौड़े ब्लेड के आकार वाले हिस्से और एक पतले हैंडल के साथ चाकू जैसा दिखने वाला यह घर अपनी चौंकाने वाली डिजाइन की वजह से खासा वायरल है. यह एक बेडरूम वाला घर दो मंजिलों पर बना है और कुल मिलाकर केवल 339 वर्ग फीट में फैला है.
सबसे संकरा पॉइंट तीन फीट (एक मीटर से भी कम) चौड़ा है, जबकि सबसे चौड़ा पॉइंट केवल 10 फीट (3.08 मीटर) से थोड़ा ज्यादा है. फिर भी अपने सभी छोटे आकार के बावजूद, पोर्थलेवन के सुंदर गांव में घर जिस जगह पर मौजूद है वह इसे बेशकीमती बनाता है.
क्या क्या है घर में
घर में एक बेडरूम है, जो एक डबल बेड के लिए काफी बड़ा है, एक चमकीले रंग का रसोईघर, एक स्नानघर और लाउंज है. हालांकि आपको अपने टीवी के काफी करीब बैठने के लिए तैयार रहना होगा. आपको समुद्र के शानदार नजारे भी देखने को मिलते हैं. इस घर का इतिहास भी दिलचस्प है. सड़क को लाइफबोट टेरेस कहा जाता था, क्योंकि यह शहर के पहले लाइफबोट हाउस का स्थान है, जिसे 1863 में बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को Mather Partnership नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...छोटा है लेकिन बेहद प्यारा घर है. एक और यूजर ने लिखा....इस घर को खरीदने के लिए इतना पैसा क्यों देना, सिर्फ इसलिए कि यहां से समुद्र दिखेगा? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई इंडिया में 2.5 करोड़ में पूरी कोठी दिलवा दूंगा.
यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर