Trending News: हमारे देश में सिनेमाघर जाकर फिल्मों को देखने का काफी क्रेज है. कई फैमिली ऐसी भी हैं जो हर विकेंड एंजॉय करने के लिए थियेटर में जाकर फिल्म देखती हैं. हम सभी जानते हैं कि फिल्मों को देखने के दौरान वहां होने वाले ब्रेक में हर कोई पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं. ऐसे में लोगों को सिनेमाघरों में मिलने वाले महंगे पॉपकॉर्न खरीदने पड़ते हैं. जिससे हर कोई त्रस्त हो गया है.


फिलहाल भारतीयों ने फिल्मों को देखने के दौरान पॉपकॉर्न खाने का मजा लेने और इसके लिए भारी भरकम रकम चुकाने से बचने का एक जुगाड़ निकाल लिया है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हम दो महिलाओं को पानी पीने की बोतलों में पॉपकॉर्न भरकर ले जाते देखा जा रहा है. जिसे वह थियेटर के अंदर ले जाने में सफल भी हो जाते हैं.






आमतौर पर थियेटर के अंदर बाहर का खाना ले जाने की इजाजत नहीं होती है. ऐसे में एक मां और बेटी को पानी की बोतलों के अंदर 25 रुपए के पॉपकॉर्न को लेकर जाते देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आंचल अरोरा ने शेयर किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि वह पानी की बोतलों में घर से पॉपकॉर्न भरकर ले जाती हैं.


जिसे वह थियेटर के अंदर ले जाने के दौरान चेकिंग से बचा लेती है. वीडियो में आंचल को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें पहली बार थियेटर में इस तरह जाने से काफी डर लग रहा है. फिलहाल आंचल का जुगाड़ काम कर जाता है और वह थियेटर के अंदर अपने पॉपकॉर्न ले जाने में सफल रहती है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान दिख रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वह भी अब इस ट्रिक को आजमाने वाले हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शख्स ने ट्वीटर पर शेयर की ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो, रेल राज्यमंत्री ने की रीट्वीट


Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो