सुपौल: बिहार से सुपौल जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महिलाओं ने चौकीदार का शव पेड़ पर फंदे से लटका पाया. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदत्त पट्टी पंचायत के वार्ड नंबर-4 की है, जहां कोसी तटबंध से कुछ पर स्थित पेड़ पर युवक की झूलती लाश मिली. खेत में काम करने जा रही महिलाओं ने लाश देखते ही शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बकोर पंचायत के चौकीदार बिनोद शर्मा के रूप में की.


मुखिया ने पुलिस को दी सूचना


लोगों द्वारा तत्काल घटना की सूचना पंचायत के मुखिया जियाउर रहमान को दी गई. सूचना पाकर मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पूरे मामले की जांच में जुट गई. 


अगले महीने होने वाली थी शादी


इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. जवान बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने रोते रोते बताया कि 12 बजे बेटे से बात हुई थी. उसने बताया था कि वो तिलकेश्वर मंदिर पर पूजा करके आराम कर रहा है. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आने लगा था. पिता ने बताया कि बिनोद उनका इकलौता बेटा था, जो पांच बेटियों के बाद पैदा हुआ था. उसकी शादी श्रीपुर तय हो गई थी. अगले महीने उसकी शादी होनी थी. 


वहीं, पूरे मामले में मदत्तपट्टी पंचायत के मुखिया जियाउल रहमान ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस और शराब माफियाओं की सांठ-गांठ है. इसी का नतीजा है कि सूचना देने वाले बिनोद की शराब माफियाओं ने हत्या कर दी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Flood: CM नीतीश के मंत्री बोले- नेपाल के कारण बिहार में आती है बाढ़, केंद्र सरकार पूरे मामले में करे पहल


प्रेमी संग घर से भागी युवती, परिजनों ने किया केस तो Video जारी कर कहा- 'खुद से भागें है, अब इन्ही के साथ...'