Man got iftar in train: सोशल मीडिया पर बीते दिनों शेयर की गई तस्वीर ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. शाहनवाज़ अख्तर नाम के शख्स ने ट्रेन में यात्रा के दौरान मिले इफ्तार की तस्वीर को लोगों से साझा करते हुए रेलवे का शुक्रिया किया है. शाहनवाज़ ने रोजे के दौरान मिले इफ्तार को लेकर खुशी जाहिर की है. रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने शख्स के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा, "आशा है कि आपने अच्छा भोजन किया होगा". सोशल मीडिया यूजर्स रेलवे स्टाफ के इस नेक काम को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.


दरअसल, मंगलवार को शाहनवाज़ अख्तर हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे. धनवाद से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद उन्हें नाश्ता मिला. उन्होंने रोजा होने के कारण पेंट्री स्टाफ के सदस्य से चाय थोड़ी देर में लाने को कहा. पेंट्री स्टाफ के सदस्य ने उनसे पूछा कि क्या आपका रोजा है. शाहनवाज़ ने हां में सिर हिलाया. थोड़ी देर बाद उन्हें पेंट्री स्टाफ के सदस्य ने इफ्तार लाकर दिया. इफ्तार को देख शाहनवाज़ काफी खुश हो गए और उन्होंने रमजान में रोजा खोलने के लिए ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो को ट्वीटर पर शेयर किया और रेलवे का शुक्रिया किया. 






आईआरसीटीसी (IRCTC) के अधिकारियों का कहना है कि शाहनवाज़ के लिए इफ्तार की व्यवस्था ऑनबोर्ड कैटरिंग मैनेजर ने व्यक्तिगत रूप से की थी. वहीं IRCTC के ऑनबोर्ड कैटरिंग मैनेजर प्रकाश कुमार बेहरा ने पीटीआई को जानकारी देते हुए कहा, "स्टाफ के लोग अपना रोजा खोलने की तैयारी कर रहे थे. शख्स भी उसी डिब्बे में चढ़ गया. उसने रोजे से होने की जानकारी दी. ऐसे में स्टाफ ने अपना इफ्तार शख्स के साथ शेयर कर लिया." 


सोशल मीडिया यूजर्स स्टाफ के इस नेक काम की तारीफ कर रहे हैं साथ ही वो शाहनवाज़ से रेलवे की जगह स्टाफ के सदस्यों की तारीफ करने की बात कह रहे हैं. रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने शख्स के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा है, "आपकी टिप्पणियों से पूरा भारतीय रेलवे परिवार प्रभावित हुआ है और आशा है कि आपने अच्छा भोजन किया होगा. यह एक आदर्श उदाहरण है कि कैसे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है. जय हिन्द."


यह भी पढ़ें:


Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो


Watch: शावकों के पास लौटी तेंदुआ मां ने सभी को किया हैरान, दिल जीत रहा वीडियो