मई की इस गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं. जानवरों को भी गर्मी से राहत देने के लिए उनके मालिक तरह तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं. कोई ठंडे पानी से छिड़काव कर रहा है,तो कोई कूलर और पंखे अपने जानवरों के लिए लगवा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस मालिक ने अपने भैंसों के तबेले में कूलर या पंखा नहीं बल्कि सीधा एसी लगवा रखा है.आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भैंस के एक तबेले में भैंस मालिक ने दो-दो एसी लगवाए हुए हैं. इतना ही नहीं तबेला इतना साफ सुथरा दिखाई दे रहा है कि यह किसी भी एंगल से तबेला नजर नहीं आ रहा है. और तो और भैंसें भी एकदम साफ सुथरी होकर आराम से एसी की हवा में मौज करती दिखाई दे रही हैं. तबेले में एसी लगा हुआ शायद आपने पहली बार देखा होगा. गर्मी इतनी भयानक पड़ रही है कि बिना एसी के इंसान तो क्या अब जानवर भी नहीं रह पा रहे हैं.


देखें वीडियो






कई बार देखा गया वीडियो


वीडियो को manjeetmalik567 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 37 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई भैंसों की तो मौज हो गई. एक और यूजर ने लिखा...ये सिर्फ हरियाणा वाले ही कर सकते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई हमसे अच्छी जिंदगी तो ये भैंसे जी रही है.


यह भी पढ़ें: बाप है या राक्षस... 6 साल के बच्चे को हाई स्पीड ट्रेडमिल पर जबरदस्ती दौड़ाता रहा, कुछ दिन बाद हुई मौत