6 Year Old Boy Died On Treadmill: फिट रहना अच्छी बात होती है. लेकिन फिटनेस के पीछे पागल हो जाना यह अच्छी बात नहीं होती. इंसान को अपनी जरूरत के हिसाब से कसरत करनी चाहिए. यह नहीं कि वह पूरे दिन उसी में लगा रहे. डॉक्टर और विशेषज्ञ भी इस बात पर तवज्जो देते हैं कि आदमी को अपने शरीर के हिसाब से जिम वगैराह करनी चाहिए. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपने आप को फिटनेस फ्रीक कहते हैं. 


और दिन-रात जिम में लगे रहते हैं. यही नहीं वह अपने  आसपास के लोगों को भी फिट रहने के लिए पुश करते रहते हैं. अमेरिका में एक व्यक्ति को अपने बेटे का मोटापा पसंद नहीं था. इसके लिए उसने बेटे को ट्रेड मिल पर इतना दौड़ाया कि उसकी मौत हो गई. हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


6 साल के बच्चे की ट्रेड मिल पर दौड़ने से मौत


पहले हम आपको घटना का परिप्रेक्ष्य बताते हैं. दरअसल अमेरिका में एक पिता पर कैसे चल रहा है अपने ही बेटे की जान लेने का. 30 अप्रैल को कोर्ट में कैसे पर सुनवाई हो रही थी. इस सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में एक वीडियो दिखाया गया. वीडियो था साल 2021 का जहां फिटनेस सेंटर में क्रिस्टोफर ग्रेगोर नाम का एक शख्स और उसका 6 साल का बेटा गए हुए थे. 


जैसे ही क्रिस्टोफर ट्रेड मिलकर पास पहुंचा उसने अपने 6 साल के बेटे को ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए चढ़ा दिया. इतना ही नहीं ट्रेड मिल पर चढ़ने के बाद क्रिस्टोफर ने उसकी गति को भी बढ़ा दिया. जिससे क्रिस्टोफर का 6 साल का बच्चा दौड़ते दौड़ते गिर गया.


लेकिन उसने दोबारा उसे ट्रेड मिल पर चढ़ना. और वह फिर गिर गया. गिरने के बाद जब वह बेहोश हो गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.  सोशल मीडिया पर हादसे का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.  






 


पिता पर चल रहा है केस


ट्रेडमिल पर दौड़ने के बाद जब क्रिस्टोफर के बेटे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका. क्रिस्टोफर के बेटे की जब ऑटोप्सी रिपोर्ट आई. तो उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. बेटे की मौत सबसे अंदरूनी अंगों में सूजन,सेप्सिस हार्ट और लीवर में चोट लगने के चलते हुई. 9 मार्च 2022 को क्रिस्टोफर को अपने भी बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस केस में क्रिस्टोफर ग्रेगोर की पत्नी ने ही उसके खिलाफ गवाही दी है. 


यह भी पढ़ें: 'कोई पीके ही होगा जो ओटीपी बता देगा...' आमिर खान और कपिल शर्मा के वीडियो को दिल्ली पुलिस ने किया शेयर