मिजोरम सरकार में मंत्री आर लालजिरलियाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के फर्श को खुद साफ करते स्पॉट किए गए. फोटो वायरल होने के बाद लोग आर लालजिरलियाना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आर लालजिरलियाना ने वीआईपी कल्चर को ताक पर रखकर जनसेवा का काम किया है.
लालजिरलियाना के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुई थीं. हालांकि पहले दोनों होम आइसोलेशन में थे. लेकिन लालजिरलियाना का ऑक्सीजन लेवल नीचे आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फोटो वायरल होने के बाद लालजिरलियाना ने फोन पर पीटीआई को बताया, "हम जिस वार्ड में थे वह बहुत गंदा था. मैंने सफाईकर्मी को इस बारे में जानकारी भी दी लेकिन वह बहुत देर तक नहीं आया. इसके बाद मैंने खुद ही वार्ड की सफाई कर दी. मेरा मकसद अस्पताल प्रशासन को नीचा दिखाना नहीं था. मैं घर में भी साफ-सफाई करता हूं और यहां भी कर रहा हूं. इसमें कोई नई बात नहीं है."
यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को लेकर लोग मंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "अगर हर व्यक्ति इस तरह जिम्मेदार हो जाता तो ऐसी स्थिति नहीं होने पाती, जो आज दिल्ली में है. मुझे याद है कि किस तरह वहां एक महिला पुलिस से लड़ गई थी. सिर्फ इसलिए क्योंकि पुलिस उसे मास्क लगाने के लिए कह रही थी. ये गैर-जिम्मेदार लोग ही वायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार हैं.” एक यूजर ने लिखा, "कोरोना के मरीजों को ऐसा काम नहीं करना चाहिए, इससे उनके शरीर पर असर पड़ता है. अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई की ओर ध्यान देने की जरूरत है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "साफ सफाई से ही हम कोरोना जैसी गंभीर महामारी से निजात पा सकते हैं."
ये भी पढ़ें :-
Lockdown in UP Extended: योगी सरकार ने लिया फैसला, 24 मई तक राज्य में बढ़ा आंशिक कर्फ्यू