लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला लिया गया. इससे पहले 'कोरोना कर्फ्यू' को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया था.


12547 नए मामले सामने आए
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई है जबकि, कोविड के 12547 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12547 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नए मामले सामने आए थे. 


17238 मरीजों की हो चुकी है मौत 
नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 281 मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17238 हो गई है. 12547 नए मामले आने के बाद राज्‍य में अभी तक संक्रमितों हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,09,140 हो गई है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 14,14,259 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. सहगल ने बताया कि राज्‍य में शुक्रवार को 2.56 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक 4.44 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.


मेरठ में हुई 19 लोगों की मौत
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लंबे समय बाद शनिवार पहला ऐसा दिन रहा जब प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1000 से कम रहे. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतम बुद्ध नगर में 480 और वाराणसी में 476 नए मरीज मिले. जबकि, इसी अवधि में सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत मेरठ जिले में हुई. चंदौली में 15, कानपुर नगर में 14, लखनऊ और औरैया में 12- 12 तथा गौतम बुद्ध नगर और झांसी में 10-10 और मरीजों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें 


DM e-कॉन्क्लेव: नवनीत सहगल बोले- UP की कोशिशों की WHO ने की तारीफ, मुख्यमंत्री लगातार नजर रख रहे