Viral Video: इंसानों और जानवरों के बीच प्रेम और लगाव का रिश्ता काफी पुराना है. यहीं वजह है की समय-समय पर हमें सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं जिसमें जानवरों और इंसानों के बीच के प्यार को साफ तौर पर देखा जा सकता है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में एक घायल बंदर को बेहोशी की हालत में एक शख्स की गोद में देखा जा सकता है. जिसमें शख्स समय रहते CPR के जरिए बंदर की जान को बचा लेता है.

भारत के क्रिकेटर आर अश्विन ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे उन्होंने 'यहां उम्मीद है' कैप्शन दिया है. हालांकि इस वीडियो को मूल रूप से भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामन द्वारा शेयर किया गया था. जिसमें तमिलनाडु के एक शख्स ने घायल बंदर को कुत्तों के हमले के बाद जिंदा बचाया था.

इसे भी पढ़ेंःWatch: दुल्हन ने अपनी शादी में दिया बहनों को बेहतरीन आइडिया, कहा- दूल्हे के पूरे परिवार के ही जूता चुरा लो!

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स ने देखा कि बंदर अपनी सांस खो रहा है तो उसने बंदर की छाती को पंप किया, लेकिन ऐसा करने से कोई खास मदद नहीं मिली, इसलिए उस व्यक्ति ने मुंह से सांस देकर बंदर को बचाने की कोशिश की, ऐसे करने से बंदर को होश आ गया, जिससे उस आदमी का चेहरा मुस्कान से खिल उठा और उसने प्यार से बंदर को अपनी बाहों में ले लिया.

इसे भी पढ़ेंःWatch Video: जयमाल के दौरान दुल्हन के मास्टरस्ट्रोक के आगे धरी रह गई दूल्हे की होशियारी