Watch Viral Video: शादी के दौरान जयमाल काफी महत्वपूर्ण होता है. समय के साथ इसमें कई बदलाव भी आए हैं. अब दूल्हा-दुल्हन थोड़ा रोमांच और मस्ती के लिए इस रस्म को करने के दौरान एक-दूसरे को आसानी से माला नहीं डालने देते. इस काम में उनकी मदद उनके दोस्त करते हैं. इसके लिए वे मिलकर अपने दोस्त को ऊपर उठाते हैं ताकि आसानी से माला न पहनाई जा सके. पर इस दौरान कई बार मजेदार घटनाएं हो जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा दोस्तों की मदद से दुल्हन को चकमा देने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन के मास्टरस्ट्रोक के आगे वह फेल हो जाता है.

Continues below advertisement

दोस्त देते हैं दूल्हे का साथ

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक यूजर ने यूट्यूब के शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस वीडियो में शादी का स्टेज नजर आता है. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा दोनों के कुछ दोस्त भी खड़े हैं. जयमाल की तैयारी होती है. दोनों अपने-अपने हाथ में जयमाल लेकर खड़े हैं. दुल्हन दूल्हे को जयमाल पहनाने की कोशिश करती है. इसी बीच उसके दोस्त उसे ऊपर उठा देते हैं, ऐसे में दुल्हन माला नहीं पहना पाती है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें  : Trending News: कुछ ही घंटों में 270 रुपये बन गए 1 करोड़! एम्बुलेंस ड्राइवर को लगा जैकपॉट

दुल्हन अकेले ही पड़ती है सब पर भारी

दूल्हे के इस आइडिया को देखकर दुल्हन आराम से कुर्सी पर बैठ जाती है. दूल्हे और उसके दोस्तों को लगता है कि दुल्हन ने हार मान ली है और वह निश्चिंत हो जाते हैं. इसी बीच दुल्हन जल्दी से उठती है और जब तक की कोई कुछ समझ पाता वह दूल्हे के गले में माला डाल देती है. दुल्हन के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे दूल्हे और उसके दोस्तों का सारा आइडिया फ्लॉप हो जाता है. दुल्हन के इस अंदाज को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें  : Trending News: इस पाकिस्तानी महिला का है अजीब शौक! हर हफ्ते एक दिन दुल्हन की तरह है सजती