Kota Viral Video: सोशल मीडिया पर नाच गाने और मारपीट का वीडियो अक्सर ही वायरल होता है. लेकिन कई बार कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को काफी हैरान कर देती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे, लेकिन कुछ देर बाद ही आपको हंसी आने लगेगी. इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @rose_k01 नाम के यूजर ने शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोटा के एक बॉयज हॉस्टल का है, जहां दोस्त के रूम का गेट नहीं खोलने पर उसके अन्य दोस्तों ने पुलिस बुला ली. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद गेट खोलने में कामयाब हो पाई, लेकिन इसके बाद जो देखा वह देखकर लोगों की हंसी छूट रही है. दरअसल, दरवाजा नहीं खोलने के कारण सभी को लगा कि उसने कुछ गलत कदम ना उठा लिया हो. लेकिन शख्स अंदर मजे से सो रहा था. यही वजह थी कि वह दरवाजा नहीं खोल रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.






लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये जानकर खुशी हुई कि वह जिंदा है, लेकिन क्या उसे बाहर की आवाज सुनाई नहीं दी?' एक और यूजर ने लिखा, "एक पल के लिए लगा कि शख्श ने पढ़ाई के प्रेशर में ये कदम उठाया है." एक और यूजर ने लिखा, "ये सब देखना बहुत डरावना है."


ये भी पढ़ें-


Video: कौन हैं फूड ब्लॉगर राजेश? जिनकी आनंद महिंद्रा ने जमकर की तारीफ, लिखा- 'उम्र मायने नहीं रखती...'