Paytm Payments Bank: फिनटेक कंपनी पेटीएम के संकट फिलहाल टालते नहीं दिखाई दे रहे. मंगलवार को कंपनी को 2 झटके लगे. पहले तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के सीईओ एवं एमडी सुरिंदर चावला (Surinder Chawla) ने इस्तीफा दे दिया. पेमेंट्स बैंक आरबीआई के प्रतिबंध का सामना कर रहा है. इसके बाद एनपीसीआई (NPCI) के आंकड़ों से जानकारी लगी है कि पेटीएम के मार्केट शेयर में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है. इन झटकों से पेटीएम के शेयर में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई. बीएसई पर पेटीएम स्टॉक 1.95 फीसदी लुढ़ककर 404.30 रुपये पर बंद हुए. 


सुरिंदर चावला ने निजी कारणों के चलते दिया इस्तीफा 


पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने मंगलवार को बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी एवं सीईओ सुरिंदर चावला ने निजी कारणों के चलते अपने पद से 8 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है. यह घोषणा स्टॉक मार्केट बंद होने के कुछ घंटों बाद की गई. कंपनी ने बताया कि उन्हें 26 जून, 2024 को पदभार से मुक्त कर दिया जाएगा. वन 97 कम्युनिकेशंस ने जानकारी दी कि पेमेंट्स बैंक के साथ हमने सभी एग्रीमेंट खत्म कर लिए हैं. बैंक के बोर्ड में 5 स्वतंत्र डायरेक्टर हैं और चेयरमैन हैं. हमारी कंपनी का कोई प्रतिनिधि अब बोर्ड में नहीं है.


पेटीएम का मार्केट शेयर अब 9 फीसदी रह गया 


नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में पेटीएम का मार्केट शेयर 11 फीसदी था. मार्च में यह घटकर 9 फीसदी ही रह गया है. फरवरी में कंपनी ने 1.3 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन किए थे, जो कि मार्च में 1.2 अरब रह गए हैं. जनवरी, 2024 में रही आंकड़ा 1.4 अरब था. रिजर्व बैंक द्वारा पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध के बाद से ही यह आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है. 


फोनपे और गूगल पे पर ट्रांजेक्शन बढ़े


एनपीसीआई के अनुसार, पेटीएम की प्रतिस्पर्धी कंपनियों फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) लगातार आगे बढ़ रही हैं. मार्च में गूगल पे के जरिए 5 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जो कि फरवरी के मुकाबले 6.3 फीसदी ज्यादा थे. फोनपे के जरिए मार्च में 6.5 अरब ट्रांजेक्शन किए गए, जो कि फरवरी के मुकाबले 5.2 फीसदी ज्यादा थे.


ये भी पढ़ें 


OLA: ओला ने इन देशों में खत्म किया अपना कारोबार, आईपीओ से पहले समेट रही बिजनेस