सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे मीम शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाता है, सोशल मीडिया हंसी मजाक वाले फोटो और वीडियोज से भरा हुआ है. कई शराबियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. शराब एक ऐसी चीज है जिसे पीने के बाद इंसान अपने होश हवास खो बैठता है. इसका नशा एक बार अगर किसी को लग जाए तो यह छुड़ाए नहीं छूटता. ऐसे में शराब पर भी काफी सारे मीम बनते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा ही वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स शराब को छोड़ने का पक्का इरादा कर लेता है लेकिन कुछ देर बाद ही उसके इरादों पर पानी फिर जाता है. आप जब वीडियो देखेंगे तो आपको सब समझ आ जाएगा.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि आज से शराब पीना एक दम बंद, मैं बिल्कुल शराब नहीं लूंगा, लेकिन जैसे ही वह अपने घर की बालकनी में पहुंचता है वह देखता है कि बाहर का मौसम एक दम खुशनुमा है और शराब पीने के लिए एकदम परफेक्ट है. जैसे ही वो मौसम को देखता है बैकग्राउंड में बरसात के मौसम में तन्हाई के आलम में गाना बजने लगता है. जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं, जिसे देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी करते हैं. इस पोस्ट पर भी यूजर्स मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन्स


वीडियो को ronittroy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 24.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस पर अलग अलग तरह से कमेंट करके मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई मेरे साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है. एक और यूजर ने लिखा...मौसम को देखकर मौसम बन गया भाई का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..ऐसा ही होता है भाई हमेशा.


यह  भी पढ़ें: Video: आईपीएल के साथ देसी डांस का तड़का, स्क्रीन के सामने नाच रही लड़की का वीडियो वायरल