Trending Video: आईपीएल का पहला पड़ाव लगभग खत्म हो चुका है, अब यह अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल का खुमार देश में इस कदर है कि लोग अपने काम और धंधे छोड़कर मैच देखने को तवज्जो देते हैं. आईपीएल के खुमार को लेकर देश से अलग-अलग तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में कुछ लोग आईपीएल के दौरान कुछ ऐसा कर देते हैं कि आईपीएल से ज्यादा चर्चा उनके इस कारनामें की होने लगती है. मैदान में लाइव चल रहे मैच के दौरान चीयर लीडर्स तो लगभग सभी ने देखी होगी, अगर आपको लाइव मैच में चीयरलीडर्स के साथ चिल करते हुए मैच देखना है तो आपको अपनी जेब से मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है.


हालांकि बिहार से आ रहे एक वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि यह तो एकदम सस्ता जुगाड़ है. अब यह सस्ता हो या ना हो लेकिन मजेदार बहुत है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक खुली जगह पर बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल मैच को कुछ लोग आनंद ले रहे हैं, और इस स्क्रीन के सामने एक लड़की डांस करते हुए वहां बैठे लोगों का मनोरंजन कर रही है, जिसके बाद आईपीएल के मैच से ज्यादा तवज्जो लोग उस लड़की को दे रहे हैं.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन्स


वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप कहेंगे कि यह तो डबल मनोरंजन हो रहा है. वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जहां प्रोजेक्टर पर आईपीएल का मैच देखा जा रहा है और उसके साथ लोग लाइव डांस का भी आनंद ले रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रोजेक्टर पर मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स का मैच चल रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है बिहार सबसे अलग है.


वीडियो को laughtercolours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं वीडियो को 11 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..इनकी अलग ही दुनिया चल रही है. एक और यूजर ने लिखा...इन्होंने अपनी चीयरलीडर्स रखी हुई है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दीदी हट जाओ मैच ज्यादा जरूरी है.


यह भी पढ़ें: Video: साउथ अफ्रीका Vs इंडिया की बिरयानी, टेस्ट में कौन सी बेस्ट- वायरल हुआ यू-ट्यूबर का वीडियो