सोशल मीडिया में  भांगड़ा करते हुए छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पंजाबी बच्चा घर के गेट के सामने भांगड़ा कर रहा है. दूसरी तरफ दो डॉगी उसे देखकर उछल कूद मचा रहे हैं और भौंक भी रहे हैं.  इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अफसर दिपांशू काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है.


क्या है वायरल वीडियो में


अपने घर के अंदर गेट के पास एक सरदार बच्चा अपनी धुन में मस्त जमकर भांगड़ा कर रहा है. गेट के दूसरी ओर दो कुत्ते उसे ऐसा करते हुए उसे देख रहे हैं. जैसे-जैसे बच्चा डांस करता है तब तब दोनों कुत्ते उछलते हुए जोर-जोर से भौंकते हैं. जब बच्चा डांस करना बंद करता है तो कुत्ते भी रूक जाते हैं.



इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और बच्चे की तारीख कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि बच्चे ने अपने साथ-साथ कुत्तों को भी नचा दिया.



इस वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुसीबत के दरवाजे पर खड़े होकर बेफिक्री से मजे करने की कला हमें इस बच्चे से सीखनी चाहिए. बहुत से बच्चे और बड़े भी दरवाजा होने के बावजूद डर जाते हैं लेकिन वह मस्ती कर रहा है.’ एक यूजर ने लिखा, वाह भाई जूनियर सरदार जी, अपने साथ साथ इन्हें भी भांगड़ा सिखा डाला.




49 सेकेंड के इस वीडियो को आईपीएस अफसर ने चार अक्टूबर को ट्वीट किया था. इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


Viral Video: 80 साल के बुजुर्ग ने रोते हुए कहा अब ढाबे पर कोई नहीं आता, मदद के लिए उमड़े लोग


तमिलनाडु: 36 वर्षीय दलित विधायक ने पुजारी की 19 साल की बेटी से शादी की, दुल्हन के पिता का बड़ा आरोप