महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसकी अब इंटरनेट पर भी खूब चर्चा हो रही है. इंसानियत को झकझोर देने वाले पुणे की इस महिला के दावे ने तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां एक ओर महिला सुरक्षा के दावे किए जाते हैं तो वहीं महाराष्ट्र में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर नींबू निचोड़े जा रहे हैं. जी हां, हाल ही में एक महिला ने डरा देने वाला दावा किया और कहा कि उसके पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर नींबू निचोड़ कर काला जादू करने की कोशिश की और उससे जबरन संबंध भी बनाने को मजबूर किया. अब मामला सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसकी यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं.
पहले चाकू की नोक पर बनाए जबरन संबंध!
दरअसल, पीड़िता का विवाह सन 2004 में हुआ था. शादी के बाद से ही दोनों के बीच महिला के चरित्र को लेकर झगड़े चलते आ रहे थे. इसके बाद महिला 2023 में अपने बच्चों को लेकर पति से अलग रहने लगी थी. 2024 में महिला ने अपने पति से गुजारा भत्ता लेने के लिए उस पर केस किया था. बात 1 जून 2024 की है जब महिला अपने पति के फ्लैट पर अपने बकाया सामान और गद्दे लेने गई थी, तभी पति वहां पहुंचा और उसने अंदर से दरवाजा लॉक कर चाकू की नोक पर पत्नी के कपड़े उतरवा लिए और जबरन संबंध बनाने लगा.
फिर प्राइवेट पार्ट पर निचोड़ा नींबू
संबंध बनाने के बाद में आरोपी ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर हल्दी और कुमकुम से सना एक नींबू निचोड़ा और कहा कि मैंने तुझ पर जादू कर दिया है, अब तू पागल हो जाएगी. इसके अलावा महिला को धमकी भी दी गई कि अगर उसने ये सब किसी को भी बताया तो वो उसे जान से मार देगा. पूरा मामला पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ का है. मामले की जांच सांगवी थाना पुलिस कर रही है. फिलहाल पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स भी हुए हैरान
मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स भी कांप उठे और तरह तरह के सवाल उठाने लगे. एक यूजर ने लिखा...अगर आरोप सही है तो ऐसा ही हश्र पति का भी होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...महिलाओं के खिलाफ हर दिन अत्याचार बढ़ ही रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस को तुरंत हरकत में आकर इस सरफिरे को सलाखों के पीछे डालना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन