Trending Video: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 अब जोरों पर है और हर मैच के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस रोमांच के पीछे की कहानी बेहद हास्यास्पद है. 11 अप्रैल को शुरू हुए पीएसएल लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ओपनिंग सेरमनी के दौरान अजीब तरह का स्टंट किया गया, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यहां एक शख्स को जिम्मेदारों ने जेट पैक सूट पहनाकर हवा में उड़ा दिया और उसी के साथ पीएसएल लीग की शुरुआत कर डाली, वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने पाकिस्तान की फजीहत करनी शुरू कर दी.
पाकिस्तान ने हवा में उड़ा दिया बंदा
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के उद्घाटन समारोह में जो नजारा देखने को मिला, उसने दुनिया भर के दर्शकों को हैरान कर दिया, लेकिन हैरानी से ज्यादा लोगों को हंसी आई. पूरे पाकिस्तान ने सीरियस होकर प्लान किया “इस बार कुछ अलग करना है.” और फिर मैनेजमेंट ने एक शख्स को जेटपैक पहनाकर हवा में उड़ा दिया. जी हां, सच में उड़ाया. आदमी हवा में गोते खाते हुए पूरे स्टेडियम के ऊपर से चक्कर लगा रहा था, जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा हो लेकिन ये स्टंट पाकिस्तानी फ्लेवर के साथ था तो अजीब और मजेदार तो होना ही होना था.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
पीएसएल के उद्घाटन में पाक की मजेदार करतूत
वीडियो में दिख रहा है कि स्टेडियम के ऊपर एक शख्स हवा में लहरा रहा है, नीचे लोग मोबाइल से शूट कर रहे हैं और PSL वाले समझ रहे हैं कि उन्होंने अंतरिक्ष अभियान लॉन्च कर दिया है. लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, मीमर्स ने इसे हाथों हाथ उठा लिया और फिर वही हुआ जो हमेशा होता है, पाकिस्तान का बन गया मजाक. किसी ने कहा... पाकिस्तान का आयरन मैन लॉन्च हो गया, तो किसी ने लिखा.. "PSL यानी Pakistan Space League." एक यूजर बोला...ये आदमी नहीं, PSL का Wi-Fi Router है, जो पूरे स्टेडियम में सिग्नल फैला रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... पाकिस्तान से उम्मीद भी क्या ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो