Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि भाई बंदा तो गया. वीडियो में जो हुआ, उसने पूरे इंटरनेट को हंसी के झटके दे दिए. ऑटो लुड़कता हुआ नदी में समा गया, लेकिन ड्राइवर साहब ऐसे तैरे जैसे रोजाना ‘गंगा स्नान’ करते हों. इसके बाद फिर आराम से पानी में डूबते ऑटो की छत पर बैठकर निकाल ली सुपारी, जैसे यमराज से पुराना गठजोड़ हो और आज तो बस आउटिंग पर आए हों. भाईसाहब का आत्मविश्वास देख लोग बोले. “ऐसे बंदे को तो लाइफ जैकेट की जरूरत नहीं, उसे तो ताश और सुपारी की जरूरत है.

पानी में गिरे ऑटो की छत पर बैठ सुपारी पीटता दिखा शख्स

दुनिया में दो ही लोग सबसे बेफिक्री से रहते हैं, एक वो जिनका मोबाइल गिर जाए और वो बोले चल कोई बात नहीं और दूसरा, इस वीडियो वाला ऑटो ड्राइवर जो अपनी लोडिंग गाड़ी समेत सीधे नदी में जा गिरा और फिर भी ऐसे बैठा जैसे पिकनिक मनाने आया हो. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें एक लोडिंग ऑटो सीधे पुल से नदी में गिर जाता है. अब आम आदमी होता तो हाथ-पैर मारता, मदद मांगता, मम्मी करके चीखता चिल्लाता, लेकिन यहां तो भाईसाब पानी में ऐसे तैरे जैसे बचपन से ही मछलीपालन में डिग्री ले रखी हो और फिर सीधा चढ़े ऑटो की छत पर, बैठे स्टाइल से, निकाली सुपारी, और शुरू कर दी उसे पीटकर चबाने वाली परंपरा. वीडियो देखकर आपको लगेगा कि सुपारी खाने वाले शख्स को अपनी जान से ज्यादा नवाबी झाड़ने की फिक्र है.

न चेहरे पर शिकन और न ही कोई घबराहट

चेहरे पर न शिकन, न घबराहट, न तनाव, बस एक आत्मीय मुस्कान और सुपारी का खटका, मानो यमराज पास बैठकर पूछ रहे हों, एक ठोंक के देना मुझे भी. वीडियो में ऑटो पूरी तरह से पुल से नदी में गिर चुका है और ड्राइवर साहब ऑटो की छत पर बैठे ऐसे सुपारी ठोक रहे हैं मानों मौत से उनकी रोज पटती हो. वीडियो देख पहले तो आप हैरान रह जाएंगे, उसके बाद ऐसा हंसेंगे कि हंसते हंसते गिर पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @jpsin1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये है पान मसाले की ताकत, आदमी मौत से नहीं डरता अजीब बेवकूफी है. एक और यूजर ने लिखा...मावा खाने के बाद दिमाग काम नहीं करता गुरु. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई सो भी जाता वहां. कुछ यूजर्स ने लिखा...ये तो यमराज को वेट करवा रहा है.

यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला