Hero Bikes Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक्स की कीमत में बढ़तरी कर दी है. इस ब्रांड की मोटरसाइकिल कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अब हीरो ने लेटेस्ट एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपनी बाइक्स को अपडेट किया है. इस अपडेट के साथ ही स्प्लेंडर प्लस से लेकर पैशन प्लस और ग्लैमर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Splendor Plus की कीमत में इजाफा

हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. हीरो ने इस बाइक की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की है. पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 77,176 रुपये से शुरू थी. अब इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 78,926 रुपये से शुरू है.

Passion Plus भी हुई महंगी

हीरो पैशन प्लस की कीमत भी नए अपडेट के साथ 1,750 रुपये बढ़ गई है. ये बाइक OBD 2B एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक तैयार की गई है. हीरो की इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत पहले 79,901 रुपये थी. अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 81,651 रुपये से शुरू है.

Super Splendor Xtec की नई कीमत

हीरो सुपर स्प्लेंडर Xtec को भी नए एमिशन नॉर्म्स के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस बाइक की कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अपडेट से पहले हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 86,128 रुपये से शुरू थी. अब इस मोटरसाइकिल की कीमत में दो हजार रुपये का इजाफा करने के बाद शुरुआती कीमत 88,128 रुपये हो गई है.

Hero Glamour की भी बढ़ गई कीमत

सुपर स्प्लेंडर Xtec की तरह ही हीरो ग्लैमर की कीमत में भी 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है. हीरो ने पहले 100 cc इंजन वाली पैशन प्लस और स्प्लेंडर प्लस को अपडेट किया है. इसके बाद 125 cc बाइक हीरो ग्लैमर में भी ये अपडेट देखने को मिला है. ग्लैमर की एक्स-शोरूम प्राइस पहले 84,698 रुपये से शुरू थी. अब इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 86,698 रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें

Toyota Innova खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी जरूरी है, जिससे हर महीने की EMI भरी जा सके?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI