सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो काफी शर्मनाक होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के राणाघाट जिले के एक जिम का है. जहां एक जिम ट्रेनर महिला के साथ जबरदस्ती करते नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है.


महिला को मारे थप्पड़


जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, जिम ट्रेनर एक महिला के पास खड़ा हुआ है और उससे कुछ बात कर रहा है. जैसे ही महिला वहां से उठकर भागने की कोशिश करने लगती है, वैसे ही जिम ट्रेनर उसके पीछे भागकर उसका हाथ पकड़ लेता है और महिला को 5 से 7 थप्पड़ मारते हुए उसके बाल पकड़ कर नीचे पटक देता है. उसके बाद वह महिला के ऊपर चढ़कर जबरदस्ती करने लगता है.






 


एक्स पर शेयर किया वीडियो


बता दें कि इस वीडियो को @ruchikokcha नाम की एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि - "यह फुटेज बॉडी लैब पावर जिम राणाघाट पश्चिम बंगाल का है. जहां जिम ट्रेनर एक महिला का शारीरिक शोषण करता नजर आ रहा है. वह मदद के लिए चिल्ला रही है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. कब तक सार्वजनिक स्थान वास्तव में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकेंगे? ऐसी घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए और भविष्य के लिए एक उदाहरण स्थापित किया जाना चाहिए. कृपया @WBPolice इस ट्रेनर और जिम के खिलाफ कार्रवाई करें".


भड़क रहे लोग


@ruchikokcha की ये पोस्ट  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग भड़क रहे हैं. इस पर अभी तक 716.9k  व्यूज आए हैं. वहीं 300 से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि- "उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. चौंकाने वाला वीडियो!" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- "बहुत डरावना है यार! ऐसे में तो लड़कियां ट्रेनर सब पर विश्वास भी नहीं करेगी." तीसरे यूजर ने लिखा कि- "सभी जिमो में जब भी वह खुले हो, तो दो महिला स्टाफ रखना अनिवार्य किया जाना चाहिए."


यह भी पढ़ें-  Video: गर्मी से बचने के लिए कुत्ते ने लगाया गजब का जुगाड़...वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी