सर्दी हो या गर्मी, इंसान हर मौसम में अपनी सुविधा के हिसाब से जुगाड़ देख लेता है. इंसान गर्मी से बचने के लिए कूलर,पंखा और एसी का इस्तेमाल करता है तो वहीं सर्दी से बचने के लिए भी कोई ना कोई जुगत इंसान लगाता ही है. ऐसे में बेजुबान जानवरों को भी सर्दी और गर्मी का अहसास होता है, लेकिन जब इससे बचने कि लिए कोई रास्ता नहीं खोज पाते तो वो ऐसे ऐसे तरीके अपनाते हैं जो इंसानों के लिए मुसीबत बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता घर के फ्रिज में जाकर बैठ जाता है क्योंकि उसे गर्मी लग रही होती है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता घर के एक फ्रिज में जाकर बैठ जाता है. जब उसकी मालकिन उससे कहती है कि बाहर आ तो वह जोर जोर से भौंकने लगता है और बाहर ना आने की जिद करता है. ऐसे में घर वाले उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह बाहर आने के लिए तैयार होता ही नहीं है. वीडियो देखकर आप भी ठहाके मारकर हंसने लगेंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है. गर्मी से बचने का यह अच्छा जुगाड़ है.


देखें वीडियो






वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 38 हजार बार देखा जा चुका है,तो वहीं कई बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...गर्मी से सभी परेशान हैं. एक और यूजर ने लिखा...ओह माय गोड ये कितना प्यारा डॉगी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गर्मी का अहसास बेजुबानों को भी होता है, उसे ना निकालें बैठा रहने दें.


यह भी पढ़ें: Video: यहां हुई मछलियों की बारिश, सड़क पर आसमान से गिरने लगीं सैकड़ों मछलियां- वीडियो वायरल