Trending Video:  शादियों में लोग दिल खोलकर खर्चा करते हैं. कोई इवेंट मैनेजर को हायर करता है तो कोई पानी की तरह पैसा बहा कर मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित करता है. कई बार लोग अपने घर की शादियों को यादगार बनाने के लिए सेलिब्रिटी को भी बुलावा देते हैं जिसके लिए उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है.

अब सेलेब्रिटी के आने के बाद शादियों में कई बार ऐसा माहौल बन जाता है कि वह लोगों के बीच वायरल हो जाता है और फिर हर कोई इसी बारे में बात करने लगता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन के सामने इस तरह से गाना गा रहा है कि देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह गए.

दूल्हे ने शंकर महादेवन के साथ गाया ब्रेथलेस गाना

वायरल हो रहा वीडियो एक शादी समारोह का है जहां पर मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था और इस शादी में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन भी पहुंचे थे. स्टेज पर जब शंकर महादेवन दूल्हे से मिले तो उन्होंने दूल्हे को साथ में ब्रेथलेस गाना गाने का चैलेंज दिया जिसे दूल्हे ने बगैर देरी किए एक्सेप्ट कर लिया. बस फिर क्या था, दूल्हे ने शंकर के साथ जब ताल से ताल मिलानी शुरू की तो खुद शंकर महादेवन के भी होश उड़ गए. शायद शंकर महादेवन को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि दूल्हा उनके साथ ताल से ताल मिला कर शानदार तरीके से परफॉर्मेंस दे देगा. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने दूल्हे की जमकर तारीफ करनी शुरू कर दी.

हैरान रह गए सिंगर शंकर महादेवन

दरअसल, स्टेज पर शंकर महादेवन ने दूल्हे से पूछा कि आप क्या गाएंगे, तो दूल्हे ने कहा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं आप जो गाने को बोलेंगे मैं गा दूंगा. तभी शंकर ने दूल्हे को ब्रेथलेस गाने को कह दिया जिसके बाद दूल्हे ने चैलेंज स्वीकार कर लिया और इस मौके खूब अच्छे से भुनाया. जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया और लोगों ने दूल्हे को गले लगा लिया. वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जिसे लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

वीडियो को @AwanishYadavAU नाम के एक्स अकाउंट के साथ साथ सोशल मीडिया पर अलग अलग जगह से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस दूल्हे ने कितनी प्रैक्टिस की होगी तब जाकर ऐसा गा पाया होगा. एक और यूजर ने लिखा....क्या बात है भाई, हिला डाला. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बहुत खूब, लेकिन शंकर महादेवन इस उम्र में ब्रेथलेस गा रहे हैं तो ज्यादा तारीफ उनकी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो