UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं कक्षा के कुल 79 हजार 457 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में सम्मलित हो रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए मुरादाबाद जिले में कुल 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 4500 टीचर्स की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगाई गई है. प्रत्येक सेंटर पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है. पहली पाली में परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इसके पहले रविवार को भी स्कूलों में पूरा दिन परीक्षा की तैयारियां होती रहीं.

डीआईओएस ऑफिस में भी रविवार में रूटीन की तरह ही काम हुआ, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने किसी भी स्थान पर सामूहिक नकल की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. नकल को रोकने और परीक्षा में पारदर्शिता के लिए DIOS ने उड़नदस्तों का गठन किया है. परीक्षा की तैयारियों की वजह से रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सुबह से रोज की तरह खुला रहा, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा ने सुबह नौ बजे परीक्षा को जिले के सभी केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क करना शुरू कर दिया था. रविवार को ही 9 केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी में संशोधन किया गया था.

CCTV से की जा रही परीक्षा केंद्रों की निगरानीपरीक्षाओं की निगरानी के लिए कुल 5 सचल दल बनाए गए हैं. पहले सचल दल में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय सर्वेश सिंह और सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा शामिल हैं. दूसरे सचल दल में डॉयट के प्रवक्ता शामिल रहेंगे. DIOS ऑफिस में परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिससे जिले के 108 परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से कनेक्ट किया गया है. सभी 108 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा के दौरान लगातार निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में 8 सिस्टम लगाए गए हैं. परीक्षा कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों के सभी सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को CM योगी ने दी शुभकामनाएं, बता दिया सफलता का मूलमंत्र