Eagle Snatches Icecream: सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबो-गरीब वीडियोज (Weird Videos) का भंडार है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है, जिसे देख हैरानी होती है. कभी कोई जानवर खेलता कूदता नजर आता है तो कभी कुछ जानवरों के बीच घमासान युद्ध छिड़ जाता है. इसी बीच ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद हैरानी हो रही है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शातिर बाज़ (Eagle) की चालाकी देखोगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक चालाक बाज लड़की के हाथों से आइसक्रीम (Icecream) छीनकर उड़ जाता है. लड़की बड़े आराम से आइसक्रीम खा रही होती है, लेकिन शातिर बाज़ की नजरें भी उसी की आइसक्रीम पर होती हैं.






आइसक्रीम छीनकर उड़ा बाज़


इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है. इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर आराम से बैठी आइसक्रीम का मजा ले रही होती है. वह आइसक्रीम की एक बाइट ही काट पाती है कि इतने में ही तेजी से एक बाज़ आता है और उसके हाथ से आइसक्रीम छीनकर फरार हो जाता है. 


लड़की का रिएक्शन हुआ वायरल 


बाज़ की रफ्तार इतनी तेज होती है कि लड़की एक सेकंड के लिए बिल्कुल हैरान रह जाती है. उसे समझ ही नहीं आता कि आखिर उसके साथ ये क्या हो गया. इस दौरान उसके चेहरे के एक्सप्रेशन्स देखने लायक होते हैं. वह बहुत से घबरा जाती है.  


इस वीडियो को ट्विटर पर guldurbakalim नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. कैप्शन देते हुए लिखा है- 'OMG'. इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है.


ये भी पढे़ं- Viral Video: मां ने पूछा- बड़े होकर क्या बनोगी? बेटी का जवाब सुन हंसी से लोटपोट हुए लोग


ये भी पढ़ें- Shocking: पहाड़ से नीचे उतर रहा था ऊंट, अचानक पैर फिसला और…