Little Girl Viral Video: हर बच्चे (Child) का एक सपना होता है. अपने सपने (Dream) को पूरा करने के लिए वो स्कूल जाता है और कड़ी मेहनत करता है. बच्चे की कोशिश होती है कि वो बड़े होकर सफल इंसान बने और अपने सारे सपने पूरे करे. आपने अक्सर यह भी सुना होगा कि बच्चे बोलते हैं उन्हें बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, क्रिकेटर, सिंगर बनना है. इसी के लिए वो मेहनत भी करते हैं. मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा जिसके सपने सुन आप हैरान हो जाएंगे.


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक क्यूट सी बच्ची (Cute Little Girl) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में को देख आप हैरान हो जाएंगे. ये वीडियो सच में मजेदार है. बच्ची की उम्र तो छोटी है, लेकिन उसने जो जवाब दिया है वो हैरान करने वाला है. 






मां के सवाल पर बेटी का अनोखा जवाब


दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप एक बच्ची को रोते (Crying) हुए देखेंगे. बच्ची की आंखों में पानी है. बच्ची की मां बोलती है- 'आपको पढ़ना-लिखना अच्छा नहीं लगता?' बच्ची सिर हिला कर जवाब देती है- नहीं. इसके बाद मां पूछती है- 'फिर आपने क्या बनना है अगर पढ़ना अच्छा नहीं लगता?' बेटी बोलती है- 'मुझे ना झाड़ू पोछे लगाने हैं.'


ये भी किसी का सपना होता है?


नम आंखों से बच्ची बोलती है कि मुझे झाड़ू पोछे लगाने हैं. मां के सवाल पर बच्ची का क्यूट जवाब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. लोग सोच रहे हैं कि आखिर ये इन दुनिया का पहला बच्चा होगा कि जिसने बड़े होकर झाड़ू पोछा लगाने का सपना देखा है.


वीडियो को मिले लाखों व्यूज़


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर theclassicladka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 25 जून को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. 3.44 लाख लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. लोगों को वीडियो इतनी पसंद आ रही है कि वो अपने दोस्तों को कमेंट सेक्शन में टैग भी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Viral: विकलांग कुत्तों को मिली नई ज़िंदगी! दिल छू जाएगा ये वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय की अकड़ देख हैरान हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो वायरल