Dog Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुत्तों के मजेदार वीडियोज़ वायरल (Dog Funny Videos) होते रहते हैं. कुत्तों का समझदार जानवरों में एक माना जाता है. इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि कुत्ते इंसानों के सबसे पास रहते हैं. इंसानों और कुत्तों का खास रिश्ता होता है और कुत्ते इंसानों से काफी कुछ सीखते भी हैं. 


इन दिनों एक समझदार कुत्ते का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वैसे तो पालतू कुत्ते खूब शरारती होते हैं, लेकिन कुछ कुत्ते दिमाग से भी काम लेते हैं. ऐसा ही कुत्ता आपको वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स का भी खूब प्यार मिला है.






सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक काले रंग के पालतू कुत्ते को देखेंगे, जिसे बड़ी कुर्सी पर बैठने का बहुत मन है. अब कुर्सी की ऊंची है और कुत्ते की लंबाई कम है. ऐसे में ये कुत्ता एक गजब की तरकीब निकालता है.


कमाल का दिमाग लगाया!


आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता एक छोटी कुर्सी को अपनी पीठ की मदद से खींचकर ले जाता है और बड़ी कुर्सी के पास लगा देता है. इसके बाद पहले छोटी कुर्सी पर चढ़ता है और फिर बड़ी कुर्सी पर आराम से बैठ जाता है. वाकई में इस कुत्ते की तारीफ करनी तो बनती है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 7.76 लाख बार देखा जा चुका है. 35 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप


ये भी पढ़ें- Viral Video: 'प्रकृति की गोद' में ली कुत्ते और बिल्ली ने आराम की नींद, एक बार जरूर देखें ये प्यारा वीडियो