Dog And Cat Viral Video: कुत्ते और बिल्ली के रिश्ते (Dog And Cat Relation) के बारे में तो आप सब जानते ही हैं. दोनों ही जानवर एक दूसरे से खार खाते हैं. ऐसा बहुत कम ही होता है कि इनके बीच आपको दोस्ती नजर आए, वरना अक्सर ये एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते ही नजर आते हैं. हालांकि, कभी-कभी इनके बीच भी दोस्ती हो जाती है और फिर जो देखने को मिलता है उसके क्या ही कहने.


हाल ही में एक कुत्ते और बिल्ली का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में आपको दोनों के बीच एक प्यारा और खास रिश्ता देखने को मिलेगा. दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत कमफर्टेबल दिखाई दे रहे हैं. वाकई में इनके बीच का प्यार देखकर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स का दिल पिघल गया है.






चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक कुत्ते और बिल्ली को एक साथ नींद लेते हुए देख सकते हैं. दोनों ही प्रकृति की गोद में आराम से सो रहे हैं. बिल्ली कुत्ते के ऊपर आराम से सो रही है और काफी निश्चिंत भी लग रही है.


वीडियो ने मचाया तहलका


वायरल वीडियो में दोनों को इतने प्यार से सोता देख हर कोई हैरान है. कुत्ते और बिल्ली के बीच ऐसा रिश्ता भी हो सकता है, ये शायद आपको आज पहली बार देखने को मिला होगा. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर standardpuppies नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 12 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 3.43 लाख बार देखा जा चुका है. 31 हजार से अधिक ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. 


ये भी पढ़ें- Giraffe को खाना खिलाने के दौरान बच्चे को मिला फ्री का एडवेंचर! बड़ा मजेदार है ये वीडियो


ये भी पढ़ें- Trending: सड़क के बीचोबीच लगाई बाइक और कुर्सी डालकर बैठ गया ये शख्स, कानून की सरेआम उड़ाई धज्जियां