Multibagger Ashish Kacholia stock: कोरोना के बाद कई कंपनियों के शेयर्स में अच्छी रैली देखने को मिली है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को सिर्फ 2 सालों में 53 लाख में बदल दिया है. इस कंपनी के शेयर का नाम एक्सप्रो इंडिया (Xpro India shares) है. 


मल्टीबैगर बना ये शेयर
आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia portfolio) का यह शेयर पिछले एक साल में मल्टीबैगर शेयरों (multibagger stocks) में से एक है, जबकि पिछले दो वर्षों में यह लगभग 15 रुपये के लेवल से बढ़कर 795 के लेवल पर पहुंच गया है, इस अवधि में शेयर में लगभग 5,200 फीसदी की वृद्धि हुई है.


6 महीनों में 13 फीसदी बढ़ा शेयर
ग्लोबल मुद्रास्फीति और मंदी की चिंताओं के बीच में आशीष कचोलिया के स्टॉक ने हाल ही के सालों में अपने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 700 रुपये के लेवल से बढ़कर 795 के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में शेयर में 13 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 


YTD समय में कितनी रही ग्रोथ?
इसके अलावा साल-दर-साल (YTD) समय में Xpro इंडिया के शेयर की कीमत 625 से 795 के स्तर तक बढ़ गई है. इस अवधि में लगभग 30 फीसदी की ग्रोथ हुई है. पिछले एक साल में, आशीष कचोलिया का यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 180 से बढ़कर 795 के स्तर पर पहुंच गया है. इस समय में 340 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.


5200 फीसदी की हुई ग्रोथ
इसी तरह इस मल्टीबैगर स्टॉक की वैल्यु पिछले 2 सालों में 15 रुपये के लेवल से बढ़कर 795 के स्तर पर पहुंच गई है. इस अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को करीब 5200 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


कितना दिया स्टॉक ने रिटर्न
अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज 1.13 लाख हो जाता. वहीं, अगर किसी निवेशक ने 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका ये पैसा YTD समय में 1.30 लाख हो जाता. वहीं, 1 साल में 1 लाख रुपये आपके 4.40 लाख में बदल गए होते.


2 साल में 1 लाख बन जाते 53 लाख
इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले आशीष कचोलिया के इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 53 लाख हो जाता. बशर्ते निवेशक इस शेयर में लगातार बने रहे हों.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:
SpiceJet Taxi Service: स्पाइसजेट ने अपने कस्टमर्स के लिए शुरू की यह नई सुविधा! एयरपोर्ट पहुंचना हुआ आसान, जानें कैसे करें बुकिंग


Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व बढ़ा, जानें कैसा रहा हाल?