Watch Video: एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वह अपने फैंस के लिए आए दिन वीडियो भी शेयर करते हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील छोले भटूरे की एक दुकान पर भटूरे फ्राई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


यूजर्स को पसंद आया सुनील का यह अंदाज
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो भटूरे तलने में कितने माहिर हैं, उनके भटूरे काफी अच्छी तरह फूल रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘वाह जी वाह!!! अच्छा फूल गया था.’ इस कमेंट पर सुनील ग्रोवर ने रिप्लाई भी किया है. सुनील ने कमेंट का जवाब देते हुए लिखा-  ‘हा, हा…हां जी.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘पूआ-पूड़ी बना रहे हो क्या डॉक्टर साहब.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा-  ‘सरजी, न्यू बिजनेस स्टार्टअप शुरू कर लिया है क्या?’ 


 






यह भी पढ़ें: Watch: रस्सी कूदते-कूदते अचानक जमीन में धंस गई महिला, बेटे समय पर नहीं आते तो हो जाता कांड



इससे पहले छोले-कुल्चे बेचते दिखे थे सुनील
यह पहली बार नहीं है जब सुनील ग्रोवर का इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो, इससे पहले छोले-कुल्चे बेचते हुए सुनील ग्रोवर का वीडियो काफी वायरल हुआ था. बता दें कि हाल ही में सुनील ग्रोवर वेब सीरीज तांडव में नजर आए थे, जिसमें उनके किरदार की जमकर तारीफ की गई थीं. इसके अलावा सुनील ग्रोवर को सनफ्लॉवर नाम की वेब सीरीज में धांसू एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. इस समय वह साउथ की एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.


यह भी पढ़ें: Watch लाइव कैमरे पर महिला पत्रकार को कार ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, उठकर फिर से करने लगी रिपोर्टिंग