Watch Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक महिला समुद्र के किनारे एक घाट पर रस्सी कूदती हुई दिखाई दे रही है. चंद सेंकडों तक वीडियो में सब कुछ सामान्य दिखाई देता है, लेकिन उसके बाद अचानक ही वह महिला एक बड़े हादसे का शिकार हो जाती है. रस्सी कूदते-कूदते वह महिला पूरी की पूरी जमीन में धंस जाती है.


आवाज सुनकर दौड़े दोनों बेटे और बचा ली मां की जान
यह घटना थाईलैंड के राचाबुरी प्रांत ही है, जिस महिला के साथ यह हादसा हुआ उसका नाम बेंजारत पुट्टाखुन है. बेंजारत रस्सी कूदते समय अपना यह वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं, लेकिन उन्हें बिल्कुल नहीं पता था कि यह वीडियो दुनियाभर में सुर्खियां बन जाएगा. बेंजारत के साथ सबसे अच्छी बात यह हुई की जमीन में धंसते वक्त उनके हाथ में घाट का कुछ हिस्सा आ गया जिसे उन्होंने कस कर पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाई. बेंजारत की आवाज सुनते ही उनके दोनों बेटे उनकी मदद के लिए पहुंच गए और समय रहते उन्होंने अपनी मां को गड्डे से निकाल लिया. इस हादसे में बेंजारत को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. दरअसल वह घाट लकड़ी के फट्टों से बना हुआ था और वो पानी और सीलन की वजह से गल चुके थे, जिसकी वजह से उनके साथ यह हादसा हुआ.


 






यह भी पढ़ें: Watch लाइव कैमरे पर महिला पत्रकार को कार ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, उठकर फिर से करने लगी रिपोर्टिंग


हादसे का शिकार हुई महिला को देना पड़ा हर्जाना
हादसे का शिकार हुईं बेंजारत अचानक आग बबूला हो गई और उन्होंने घाट के मालिकों को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि कोई घाट इतना कमजोर कैसे हो सकता है कि 50 किलो की महिला के कूदनेभर से टूट जाए. इस पूरे हादसे की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि घाट के मालिक ने अपनी गलती स्वीकार ने के बजाय पोर्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए बेंजारत से पैसे भी वसूले.


यह भी पढ़ें: Watch: नीचे पड़े 2 हजार के नोट को देखकर खराब हुई दूल्हे की नियत, फिर दुल्हन ने सिखाया सबक