Child In Hospital Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी लोग अजीब हरकतें करते दिखते हैं. तो कभी बच्चों की मासूमियत लोगों का दिल जीत लेती है. इन दिनों भी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

वीडियो में एक बच्चा अस्पताल में एडमिट है और जब नर्स उसे इंजेक्शन लगाने आती है. तो वह डर के मारे भागकर बेड के नीचे जाकर दुबक जाता है. बच्चे की यह मासूमियत और नर्स से बचने की उसकी कोशिशें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

नर्स को देखकर बेड के नीचे छिप गया बच्चा 

छोटे बच्चों को दवाइयां से डर लगता है. इसीलिए वह दवाई खाने में खूब नखरे दिखाते हैं. तो वहीं इंजेक्शन को देखते ही उनकी रूह कांप जाती है. बच्चों को इंजेक्शन लगाने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर जब बच्चे ज्यादा स्मार्ट हो तो और डॉक्टर नर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं. 

यह भी पढ़ें: मार्क जकरबर्ग नाम होने की कीमत चुका रहा ये शख्स! अब तक लाखों का घाटा, अब CEO पर किया केस, यूजर्स ले रहे मजे

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नर्स एक बच्चे को इंजेक्शन लगाने के लिए ढूंढ रही है. लेकिन बच्चा इंजेक्शन के डर से बेड के नीचे जाकर छिप जाता है. वहां मौजूद दोनों नर्स बच्चे को बेड के नीचे खेलते देख हंसने लगती हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: Video: 15 महीने की बच्ची को आवारा कुत्ते ने नौंचा, मां बनी सुपरमैन, वीडियो देख सहम जाएंगे आप!

लोगों का याद आया अपना बचपन

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @sauravyadav1133 के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 73 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे अभी तक डर है इसका..और ब्लड टेस्ट होने पर मेरा बीपी हाई लो हो जाता है डर के कारण से..' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है  'कुछ भी कहो, है तो खतरनाक ही.! क्या बच्चे, क्या बड़े, क्या बूढ़े, इससे थोड़ा बहुत डर तो सभी क़ो जरूर लगता है.' एक और यूजर ने लिखा 'मुझे भी बहुत डर लगता है। लेकिन मेरे बेटा इंजेक्शन से बिल्कुल भी नही डरता है.'

यह भी पढ़ें: Video: 'इससे अच्छा नाले का पानी पी लो', आप भी पेट्रोल पंप मिटाते हैं अपनी प्यास? आखें खोल देगा ये वीडियो