Social Media Viral Video: देश में आवारा कुत्तों का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन आवारा कुत्तों के हमला करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक अवारा कुत्ते के हमला करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आवारा कुत्ते ने 15 महीने की मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.

मां ने बच्ची को कुत्ते के हमले से बचाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही है और खेलते-खेलते वह थोड़ा आगे चलने लगती है, वैसे ही अचानक से एक आवारा कुत्ता बच्ची को घेर लेता है. कुत्ता बच्ची पर झपट्टा मारता है और उसे जमीन पर गिरा देता है. यह दृश्य बेहद ही डरावना और दर्दनाक है.

वीडियो में यह भी देखा गया है कि बच्ची की मां घर के बाहर कुछ काम कर रही होती हैं और जैसे ही वह कुत्ते को बच्ची पर हमला करते हुए देखती हैं वैसे ही वह तुरंत दौड़कर बच्ची को कुत्ते से बचाती हैं. 

लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रियाएं दी

बच्ची डर के मारे चीख रही होती है. हालांकि, बच्ची की मां के तुरंत आने के कारण बच्ची को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है. वीडियो में बच्ची के पिता को भी कुत्ते को भगाते हुए देखा गया है. हादसे के बाद बच्ची की मां बच्ची को तुरंत घर के अंदर ले जाती है. इस घटना ने एक बार फिर से आवारा कुत्तों के प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.