इंडियाना में रहने वाले एक वकील की जिंदगी सिर्फ इसलिए उलझ गई है क्योंकि उनका नाम फेसबुक और इंस्टाग्राम बनाने वाले सीईओ मार्क जकरबर्ग से मिलता है. नाम तो एक जैसा है, लेकिन किस्मत बिलकुल उलटी साबित हुई. रोज सौ से ज्यादा ईमेल, रेस्टोरेंट में बुकिंग की नाकामी और सोशल मीडिया पर बार-बार बैन. ये सब उस वकील की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. मजाक की बात यह है कि असली टेक दिग्गज से उनका कोई लेना-देना नहीं, फिर भी उन्हें बार-बार नकली समझकर सजा दी जाती है.

Continues below advertisement

मार्क जकरबर्ग नाम होने की वजह से परेशान हो रहा शख्स

जी हां, अमेरिका के इंडियाना में रहने वाले एक वकील का नाम है मार्क जकरबर्ग. ये सुनकर लोग तुरंत फेसबुक वाले सीईओ को याद कर लेते हैं, लेकिन असलियत ये है कि ये शख्स दिवालियापन से जुड़े केस लड़ते हैं, परेशानी यह है कि दोनों का नाम एक जैसा होने से इस वकील की जिंदगी बहुत मुश्किल हो गई है. वकील बताते हैं कि उन्हें हर दिन सौ से ज्यादा ईमेल आते हैं, जो लोग असली फेसबुक वाले जकरबर्ग को भेजना चाहते हैं. यहां तक कि जब वो रेस्टोरेंट में टेबल बुक करने की कोशिश करते हैं, तो लोग उन्हें मजाक समझकर फोन काट देते हैं. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है जब फेसबुक और इंस्टाग्राम बार-बार उनका विज्ञापन अकाउंट बंद कर देते हैं. कंपनी का कहना होता है कि वे फेसबुक के सीईओ का नकली रूप धारण कर रहे हैं.

अब तक खर्च किए 9 लाख, बार बार ब्लॉक हो रहा पेज

असलियत यह है कि वकील बहुत पहले से इस नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, यहां तक कि उन्होंने अपना करियर तब शुरू किया था जब असली जकरबर्ग केवल तीन साल के थे. उनका कहना है कि उन्होंने विज्ञापनों में करीब 11 हजार डॉलर यानी लगभग नौ लाख रुपये खर्च किए, लेकिन अकाउंट बंद होने के बाद कभी भी पैसे वापस नहीं मिले. 2017 से अब तक उनका पेज पांच बार बंद हो चुका है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल

यूजर्स बोले, नाम बदल लो अपना

अब जैसे ही सोशल मीडिया पर ये मामला वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने भी इस मार्क जकरबर्ग के मजे लेने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा...भाई क्या मजाक है, इतना नुकसान झेल लिया, वकील है अपना नाम ही बदल लेता. एक और यूजर ने लिखा...भाई अपना नाम बदल लो, वरना ये दिक्कत कभी नहीं ठीक होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...फेसबुक फ्रॉड कर रहा है क्या? पैसा लौटाना चाहिए इन्हें.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां